पूर्व सैनिक संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से भेंटकर मांग पत्र सौंपा और वीसी स्मृति मेले के मुख्य अतिथि के लिए दिया न्यौता

61
पूर्व सैनिक संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से भेंटकर मांग पत्र सौंपा और वीसी स्मृति मेले के मुख्य अतिथि के लिए दिया न्यौता
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

टिहरी जिला पूर्व सैनिक संगठन के शिष्टमंडल ने महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह से भेंट की तथा सैनिकों की समस्याओं से संबंधित पत्र भी प्रेषित किया और आगामी वीसी गबर सिंह नेगी स्मृति मेले के अवसर पर मुख्य अतिथि के लिए न्योता भी दिया।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी @कवि सोमवारी लाल सकलानी, निशांत[/su_highlight]

टीएचडीसी द इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सभागार में पूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक इंद्र सिंह नेगी, अध्यक्ष देव सिंह पुंडीर, सेना मैडल से सम्मानित बिजेंद्र नेगी और साहित्यकार सोमवारी लाल सकलानी, निशांत ने भेंट की। इस अवसर पर महामहिम को वी सी गबर सिंह नेगी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सैनिकों की समस्याओं से संबंधित पत्र प्रेषित करते हुए आगामी वर्ष चंबा में होने वाले गबर सिंह नेगी मेला के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में न्योता भी दिया।

इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक श्री इंद्र सिंह नेगी ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं से राज्यपाल को अवगत कराया। कहा कि अप्रैल मास में होने वाले वीसी गबर सिंह नेगी स्मृति मेला  के अवसर पर पूर्व की भांति सैनिकों की भर्ती का आयोजन किया जाए। अध्यक्ष देव सिंह पुंडीर ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर पूर्व सैनिकों से टोल टैक्स में छूट दिए जाने की मांग की। सेना मैडल तथा एवरेस्ट टीम का हिस्सा रहे बिजेंद्र सिंह नेगी से महामहिम ने बातचीत की तथा उनके एक्सपीडिशन की सराहना की।

साहित्यकार और कवि सोमवारी लाल सकलानी, निशांत ने इस अवसर पर उन्हें अपनी साहित्यक कृति भेंट की तथा टिहरी आने पर प्रसन्नता व्यक्त की। महामहिम पूर्व सैनिकों से मिलकर बहुत खुश नजर आए। राज्यपाल से मिलने वालों का सभागार में 9:00 बजे से 11:00 बजे तक का समय था। वह सौहार्दपूर्ण वातावरण में लोगों से मिले। उनकी समस्याओं को जाना और प्रत्येक व्यक्ति की बात गंभीरता से सुनी।

इससे पूर्व टीएचडीसी हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज के सभागार में अनेकों जनप्रतिनिधियों, राजनेताओं, सामाजिक चिंतकों ने महामहिम से भेंट की। महामहिम के द्वारा लघु उद्योगों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट, डॉ प्रमोद उनियाल, सुशील बहुगुणा, जिले के विभागीय अधिकारी, विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष और बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी  उपस्थित थे।