साइबर पुलिस टिहरी द्वारा साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को वापस दिलाई ₹ 40,000/- की धनराशि

48
साइबर पुलिस टिहरी द्वारा साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को वापस दिलाई ₹ 40,000/- की धनराशि
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा बढ़ रहे साईबर अपराधों को नियंत्रित करने के लिए ऐसे प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल निस्तारण हेतु जनपद पुलिस को निर्देशित किया गया है।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी [/su_highlight]

इसी क्रम में श्रीमति अस्मिता मंमगाई, पुलिस उपाधीक्षक ‘ऑपरेशन’ साईबर के नेतृत्व में साईबर सैल, टिहरी द्वारा पीड़ित श्री आशीष कुमार निवासी ग्राम कोठार थाना कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल के साथ हुई साईबर ठगी की राशि रूपये ₹ 40,000/- उनके खाते में वापस करायी गयी।

मामला दिनांकः 20-01-2022 का है जब पीड़ित श्री आशीष कुमार निवासी ग्राम कोठार थाना कीर्तिनगर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेटीएम पर मनी रिक्वेस्ट भेजकर ₹ 40,000/- की धनराशी आहरित कर ली गयी थी, जिसकी सूचना पीडित द्वारा NCRP PORTAL HELP LINE NUMBER -155260 टिहरी गढ़वाल को दी गयी।

उक्त सूचना पर साइबर सैल द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित गेटवे/नोडल अधिकारी से आवश्यक पत्राचार कर श्री आशीष कुमार उपरोक्त के बैंक खाते में ₹ 40,000/- की सम्पूर्ण धनराशि वापस करायी गयी। बैंक खाते में अपनी धनराशि वापस पाकर पीड़ित श्री आशीष कुमार द्वारा टिहरी पुलिस की हृदय से प्रशंसा करते हुए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया गया।

पुलिस टीम :
1-निरीक्षक नदीम अतहर, प्रभारी साईबर सैल, टि0ग0।
2-आरक्षी अजयवीर सिंह, साइबर क्राइम सैल, टि0ग0।
3-आरक्षी राहुल सरग्वाण, साइबर क्राइम सैल, टि0ग0।