हिकचंकुंब रा. महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर किया क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन
Chamoli News: हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्तवाल राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव कुमार जी एवं थाना पोखरी के प्रभारी थानाध्यक्ष श्री जमलोकी जी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ रामानंद उनियाल ने प्रतियोगिता हेतु व्यवस्थाओं का विधिवत प्रबंध किया महाविद्यालय के मुख्य समारोहक डॉक्टर नंदकिशोर चमोला के द्वारा प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश मोहित सिंह सुमित सिंह एवं रोहित सिंह रहे जबकि छात्रा जबकि छात्रा वर्ग मैं क्रमशः कुमारी ममता, कुमारी तनुजा एवं कुमारी साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ वर्षा सिंह डॉ अंजलि रावत डॉ रेनु सनवाल डॉ आरती रावत। डॉ कंचन सहगल, डॉक्टर चंद्र सूत हरिओम डॉक्टर प्रवीण मैठानी एवं डॉ आयुष बर्तवाल तथा महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में पोखरी पुलिस प्रशासन का विशेष योगदान रहा।