राजकीय महाविद्यालय पाबौ के छात्रों से भारतीय सेना में चयनित होने एवं प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत शिष्टाचार भेंट

48
play icon Listen to this article

राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी गढवाल में रविवार को बीकॉम प्रथम वर्ष के दो छात्रों अजय कुमार एवं अमन गुसाईं से भारतीय सेना में चयनित होने एवं प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत शिष्टाचार भेंट की गई।

🚀 यह भी पढ़ें :  महाविद्यालय मजरा महादेव, पौड़ी में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

विक्रम सिंह रावत@पौडी

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.के.उभान एवं समस्त स्टाफ द्वारा उक्त दोनों छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी गई। इसके साथ ही नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा आरती में महिला मंगल दल को उनके अमूल्य सहयोग हेतु प्राचार्य डॉ.आर. के.उभान एवं नोडल अधिकारी डॉ.मुकेश शाह द्वारा उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया गया। इसके अंतर्गत प्राचार्य  द्वारा महिला मंगल दल की सभी सदस्य महिलाओं को उपहार तथा प्रोत्साहन सर्टिफिकेट वितरित किए गए।

🚀 यह भी पढ़ें :  राजकीय महाविद्यालय पाबौ में पर्यावरण दिवस पर संगोष्टी आयोजित 
🚀 यह भी पढ़ें :  थलीसैंण में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर चलाया वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान

इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ एवं प्राचार्य द्वारा महिला मंगल दल को उनके गंगा आरती में प्रतिभाग एवं गढ़वाली संस्कृति के प्रदर्शन को सराहा गया।