विधानसभा चुनाव 2022: मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप के तहत निरन्तर गतिविधियां हो रहीं आयोजित

59
CDO नमामि बंसल ने विकास भवन नई टिहरी में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुए अनुपस्थित EE जल संस्थान का स्पष्टीकरण किया तलब 
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

नई टिहरी:  विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाता जागरूकता हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के तहत निरन्तर गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी/नोडल ऑफिसर स्वीप नमामि बंसल ने वर्चुअल माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दृष्टिगत प्रत्येक दिन बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वह्न पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करना सुनिश्चित करें।

नोडल अधिकारी श्रीमती बंसल ने शिक्षा, बाल विकास, पीआरडी, नेहरू युवा केन्द्र आदि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वीप के तहत अब तक की गई गतिविधियों एवं प्रस्तावित गतिविधियांे का विभागवार सारांश तैयार कर उपलब्ध करायें। साथ ही स्वीप के तहत दिनांक 11 जनवरी से 25 जनवरी, 2022 तक की गई गतिविधियों की पाक्षिक रिपोर्ट फोटोग्राफ्स् सहित कल तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोई भी प्रस्तुति, कार्यक्रम आदि गतिविधियां कराने से पूर्व उसकी विषय वस्तु जांच कर लें, ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन न हो।

जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि बीएलओ के माध्यम से जिन परिवारों के सदस्य स्मार्ट फोन न होने के कारण वाट्सएप गु्रप से नहीं जुड़े हैं, उनकी सूची संकलित कर उपलब्ध करायें, ताकि उन्हेें एसएमएस कर जानकारी उपलब्ध करायी जा सके।

जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्वाचन आयोग एवं कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए सोशल मीडिया पर स्वीप अभियान संबंधी सामाग्री तैयार करने को कहा गया। शिक्षा विभाग एवं युवा कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता आदि निर्वाचन संबंधी पेंटिंग हेतु ब्लॉक वाइज वित्तीय प्रस्ताव आज ही उपलब्ध करा दें। वहीं समाज कल्याण अधिकारी को दिव्यांग मतदाताओं की कैटगरी संबंधी डाटा उपलब्ध कराने तथा नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी को ट्रांसजेंडर मतदाताआंे द्वारा मतदान सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एमएम चमोला, युवा कल्याण अधिकारी डॉ मुकेश चंद्र डिमरी, जिला प्रोवेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी अविनाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी बबीता शाह सहित स्वीप समिति के अन्य सदस्य/अधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।