बिजली की आंख मिचैली व फ्लक्चुऐशन से परेशान हैं ग्रामीण कस्बा नकोट के उपभोक्ता

130
उपली रमोली के सिरवानी गाँव में विद्युत करंट से एक व्यक्ति की मौत
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

Consumers of rural town of Nakot are worried due to electric eye nausea and punctuation

सरहद का साक्षी

नकोट, टिहरी गढ़वाल। मखलोगी प्रखण्ड की हृदयस्थली कहलाने वाला ग्रामीण कस्बा सेन्दुलाधार नकोट पिछले कई दिनों से बिजली की आंख मिचैली व फ्लक्चुऐशन से परेशान है। बिजली की आंख मिचौली व फ्लक्चुऐशन से उपभोक्ताओं के सर्वाधिक विद्युत उपकरण खराब होने के साथ जल भी चुके हैं। जिस कारण उपभोक्ताओं में विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है।

ग्रामीण कस्बा नकोट में पिछले कई दिनों से बिजली की आंख मिचौली व फ्लक्चुऐशन चल रहा है। सभी घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बार-बार वोल्टेज अप-डाऊन हो रहा है, जिससे व्यापारियों के प्रतिष्ठानों के उपकरण व घरों के उपकरण खराब हो रहे हैं और जल रहे हैं। जिससे उपभोक्ता परेशान हैं।

उपभोक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि विभाग द्वारा अतिशीघ्र इस समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है तो उन्हें मजबूरन विभाग के खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने का विवश होना पड़ेगा।