नमामि गंगे के तहत NYK के तत्वावधान में नदी उत्सव कार्यक्रम’ के अन्तर्गत स्वच्छता श्रमदान एवं स्वच्छता शपथ

77
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

नमामि गंगे एवं नेहरू युवा केन्द्र टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे ‘नदी उत्सव कार्यक्रम’ ( 17 दिसम्बर से 23 दिसम्बर) के अन्तर्गत स्वच्छता श्रमदान एवं स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन बादशाहीथौल ( बंगाचली मैदान) में कराया गया।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, बादशाहीथौल[/su_highlight]

कार्यक्रम का शुभारंभ नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डा. पी.सी. पैन्यूली के द्वारा स्वच्छता शपथ दिलवाकर किया गया। जिसमें Srt camps के एन. सी. सी के कैडिट ने बढ चढकर योगदान दिया।

नमामि गंगे के तहत NYK के तत्वावधान में नदी उत्सव कार्यक्रम' के अन्तर्गत स्वच्छता श्रमदान एवं स्वच्छता शपथ

स्वच्छता अभियान के तहत बागाचली मैदान से रानीचौरी के निकट एक होटल तक सफाई करते हुए करिब 200 kg कूडा इकठ्ठा किया गया एव नगर पालिका चबा द्वारा कूडे का निस्तारण किया गया।

नमामि गंगे के तहत NYK के तत्वावधान में नदी उत्सव कार्यक्रम' के अन्तर्गत स्वच्छता श्रमदान एवं स्वच्छता शपथ

कार्यक्रम में विभाग सगठन मंत्री अभाविप प्रवीण असवाल, नमामि गंगे जिला सयोजक अक्षत पवन विजलवाण नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी अरूण उनियाल , डा सदीप बहुगुणा , डा जयेन्द , जिला सयोजक अभाविप सचिन सजवाण , योगेश उनियाल, NYV महेश , प्रवेश कोठारी, मोहन रावत, अनिल हटवाल NCC. SUo प्रभाकर, UO तनवी गुसाई मौजूद रहे।