“स्वच्छता सप्ताह” के तहत नगर पंचायत गजा में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को दिलाई स्वच्छता शपथ
गजा: “स्वच्छता सप्ताह” के तहत शुक्रवार को नगर पंचायत गजा में अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृत 2 डी.पी.आर. जिनमें प्रथम डी.पी.आर. के 11 लाभार्थियों एवं द्वितीय डी.पी.आर. के 13 लाभार्थियों समेत कुल 25 लाभार्थियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई एवं उनके घरों के आस-पास श्रमदान स्वच्छता अभियान चलाया गया।
नगर क्षेत्र में प्रातःकाल में रोज की भांति चारों वार्डों में डोर-टू-डोर से सोर्स पर ही कूडा पृथक्कीकरण एवं एकत्रीकरण का अभियान जारी रहा, साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक कैरी बैग एवं प्रतिबन्धित प्लास्टिक से बने उत्पादों का प्रयोग न किये जाने हेतु जन-जागरूक किया गया।