स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत बादशाहीथौल क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान

29
स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत बादशाहीथौल क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान
play icon Listen to this article

स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत बादशाहीथौल क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान

बादशाहीथौल, सो.ला.सकलानी ‘निशांत’: नगर पालिका परिषद चंबा की ओर से आज समग्र स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत बादशाहीथौल बाजार, हे.नं. बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (एसआरटी परिसर) होटल गणपति पैलेस तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। जन जागरूकता के लिए किए गए इस कार्य में नगर पालिका परिषद के समस्त अधिकारी पदाधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन आदि नारे भी लगाए गए। कई बोरा प्लास्टिक पॉलिथीन कचरा इकट्ठा किया गया। नगर पालिका परिषद कूड़ा वाहन भी साथ रहा।

स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत बादशाहीथौल क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान12 जून से 18 जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज दूसरे दिन नियमानुसार नगरपालिका परिषद अध्यक्ष सुमन रमोला, अधिशासी अधिकारी उपेंद्र दत्त तिवारी, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सोमवारी लाल सकलानी ‘निशांत’, सभासद मनोरमा नकोटी, सुनैना शाह, कृष्णा सेमवाल, ओमप्रकाश तिवारी, शरद पुंडीर, आकाश, प्रमिला नेगी, बीना तोमर, सीमा, पवन सेमवाल, विधिक सहायता से गुड्डी रावत, कृष्णा रौतेला, कविता राणावत आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर जन जागरूकता संदेश भी लोगों को दिया गया। स्थानीय लोगों ने भी नगर पालिका परिषद चंबा का आभार व्यक्त किया जो समय-समय पर इस प्रकार का कार्य करती है। स्वच्छक भाइयों का योगदान सर्वोपरि है और उन्होंने इस मिशन को सफल बनाने में कभी भी कोताही नहीं बरती बल्कि हमेशा अपने दायित्वों का पालन करते हैं।

पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के कुशल नेतृत्व में यह कार्य लगातार 18 तारीख तक गतिमान रहेगा और 18 जून को स्वच्छता सप्ताह के समापन के अवसर पर नगर पालिका परिषद चंबा के सभासद, बुद्धिजीवी वर्ग, समाजसेवी, पालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारी, विधिक सहायता, एनएसएस, एनसीसी, विभिन्न विद्यालयों के स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं श्रमदान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तथा राष्ट्रीय मिशन को सफल बनाने में पूर्ण योगदान देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here