विज्ञान मेले में बच्चों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का दम
वर्किंग और नॉट वर्किंग मॉडल्स का किया गया प्रदर्शन
विद्या भारती द्वारा संचालित स.वि.मं.इंटर कॉलेज उनियालसारी में आयोजित हुई प्रतियोगिता
चंबा, सो.ला.सकलानी ‘निशांत’: विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती इंटर कॉलेज उनियालसारी के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान मेले में प्रतिभाग कर अपना हुनर दिखाया। वर्किंग, नॉन वर्किंग प्रकार के मॉडल्स का प्रदर्शन किया गया तथा अपने ग्रुप में स्थान प्राप्त किया।
बाल वर्ग वर्किंग मॉडल्स में कन्हैया डिमरी प्रथम, आयुषी कल्पना द्वितीय, आदर्श अमन तृतीय स्थान पर रहे। नान वर्किंग मॉडल्स में ईशांंशु प्रथम, अंशुल मनीष शिवम द्वितीय, अनुज अतुल तीसरे स्थान पर रहे।
किशोर वर्किंग वर्ग में खुशी अनुराधा नैंसी रिया प्रथम, अक्षिता श्रुति सलोनी प्रियाशं द्वितीय, शिवम सुजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नॉन वर्किंग मॉडल्स में आदित्य प्रथम, बादल गुप्ता आदर्श द्वितीय, आर्यन आयुष प्रवेश तृतीय स्थान पर रहे।
तरुण वर्ग वर्किंग मॉडल्स में आर्ची प्रथम, राजवीर प्रियांश द्वितीय, प्रशांत सूर्यश तृतीय तथा इसी वर्ग के नॉन वर्किंग मॉडल्स में प्रियांशु नेगी प्रियांशु पुंडीर प्रथम, मनीषा द्वितीय,करन टांक अजय कोहली तृतीय स्थान पर रहे।
प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह परमार, सोमवारी लाल सकलानी ‘निशांत’, पारस जी तथा इंद्र सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विज्ञान मेले का उद्घाटन किया।
विभिन्न विद्यालयों से आए निर्णायकों को सूक्ष्म निरीक्षण कर चयन हेतु दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर तिलकराम चमोली, हरीश जोशी, दिनेश जी, डा. पद्म जी, प्रमोद सिरस्वाल, प्रियंका भंडारी, मोहनलाल सेमवाल, रवींद्र राणा, राहुल बिजल्वाण, राकेश कठैत,उपेंद्र नवानी, किशोर नौटियाल, सोहन लाल विरेन्द्र पुंडीर आदि उपस्थित रहे।