टिहरी पर्यटन मास्टर प्लान के तहत मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने किया स्थलीय निरीक्षण

मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन डॉ. एस.एस. संधु द्वारा आज एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम
play icon Listen to this article

मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन डॉ. एस.एस. संधु द्वारा आज एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत टिहरी पर्यटन मास्टर प्लान के तहत जनपद टिहरी में स्थलीय निरीक्षण किया गया।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी [/su_highlight]

इस दौरान उन्होंने डोबरा चांठी पुल के निरीक्षण के साथ फ्लोटिंग हट्स का भी जायजा लिया तथा वेपकॉस कंपनी द्वारा तैयार की गई टिहरी पर्यटन मास्टर प्लान से संबंधित डीपीआर का अवलोकन किया।  टिहरी पर्यटन मास्टर प्लान के तहत 1200 करोड़ के इस प्रोजेक्ट से झील के आसपास व्यवस्थाएं स्थापित की जानी है, ताकि पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाया जा सके।

🚀 यह भी पढ़ें :  जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने जनता मिलन कार्यक्रम के तहत सुनी जनता की समस्याएं

मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन डॉ. एस.एस. संधु द्वारा आज एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम

तत्पश्चात् उनके द्वारा कोटी टिहरी में टिहरी पर्यटन मास्टर प्लान को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से टिहरी झील में अपार सम्भावनाएं है और टिहरी को विश्व पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टिहरी झील के आसपास पर्यटन की बुनियादी सुविधाएं स्थापित हो जाने के बाद यहां पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार व आमदनी दोनों में वृद्धि होगी। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि टिहरी पर्यटन मास्टर प्लान के तहत जो भी सम्भावित कार्य किये जाने हैं, उनको धरातल पर उतारने हेतु प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना सुनिश्चित करें।

🚀 यह भी पढ़ें :  महात्मा गांधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को राष्ट्रभक्त कहना राष्ट्र द्रोही मानसिकता का परिचायक: राकेश राणा
🚀 यह भी पढ़ें :  श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने की शिरकत

इस दौरान जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, निदेशक अवस्थापना दीपक खण्डूड़ी, जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी अतुल भण्डारी, जिला साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, पी.एस.ओ. मुख्य सचिव डी.एस. कण्डारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।