मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में अपनी कैबिनेट एवं विधायकों के साथ फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखी

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में अपनी कैबिनेट एवं विधायकों के साथ फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' देखी
play icon Listen to this article

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में अपने कैबिनेट सहयोगियों एवं विधायकों के साथ फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से लोग पृथ्वीराज चौहान की वीरता से परिचित हो सके, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री किया गया है।

🚀 यह भी पढ़ें :  नये सत्र से हिन्दी में भी होगी मेडिकल की पढ़ाईः डाॅ. धन सिंह रावत

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि यह फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीरता, शौर्य एवं राष्ट्र धर्म को ही प्रदर्शित नहीं करती है बल्कि इतिहास के उस कालखण्ड की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक वैभवता को समाज के समक्ष प्रस्तुत भी करती है।