चंडीगढ नगर निगम चुनाव परिणामों ने भाजपा कांग्रेस को सकते में डालाः राणा

53
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

उत्तराखण्ड आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता औतार सिंह राणा ने कहा कि चंडीगढ नगर निगम चुनाव परिणामों ने भाजपा कांग्रेस को सकते में डाल दिया है, इसका सीधा सपाट सा अर्थ है कि भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की नीतियाँ आम आदमी की सुख सुविधाओं के बिपरीत होने की वजह से दोनों ही पार्टियो को बाहर का रास्ता दिखाने को जनता ने मजबूर कर दिया।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, चम्बा[/su_highlight]

उन्होंने कहा कि आप की जनपक्षीय नीतियों की वजह से जनता की पहली पसंद बनने में सफल हुई है। इसी का परिणाम ह ैकि आप कि पूरे देश में स्वीकार्यता बढ रही है और इस समय पांच राज्यों के होने वाले चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल कर जनता की पहली पसंद बनने में सफल होगी। कहा कि आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से चंडीगढ नगर-निगम चुनाव मे पहली पसंद बनकर सफलता हासिल की है। ठीक उसी तरह से आगामी विधानसभा चुनाव में पहली पसंद बनकर उतराखंड में भी परचम लहराने में सफल रहेगी। क्योंकि यह ऐसी पहली पार्टी है जिसका सीधा संबंध आम आदमी की बुनियादी जरूरतों से रहा है, उनमें केजरीवाल की पहली गारंटी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, पुराने घरेलू बिल माफ ,किसानों को मुफ्त बिजली, हर घर 24 घंटे बिजली, दूसरी गारंटी हर घर रोजगार 6 महीने मे 1 लाख सरकारी नौकरी।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि रोजगार मिलने तक हर माह 5000 भत्ता नौकरी मे उतराखंडियों को 80þआरक्षण। तीसरी गारंटी मुफ्त तीर्थ यात्रा जिनमें अयोध्या, अजमेर शरीफ, नानकमता सम्मिलित है। चौथी महत्वपूर्ण महिला सशक्तिकरण की दिशा में मां बहिनों के लिए 18 वर्ष से अधिक प्रत्येक को1000 प्रति माह सरकार बनने पर देने का फैसला देश में मील का पत्थर साबित होगा। उतराखंड मे विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा और बच्चों के लिए बेहतरीन और मुफ्त शिक्षा देने की गारंटी के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दें। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में ये सब किया और उतराखंड में भी करेंगे।