बिलोंदी  से बिडकोट सड़क की दुर्दशा को लेकर 2022 के चुनावों में चुनौती

    60
    यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

    रिपोर्ट: सुभाष अग्निहोत्री

    भवान (थत्यूड़): टिहरी उत्तरकाशी की वैसाखी पर टिके जौनपुर ब्लॉक के बिलोंदी  से नौघर फिडोगी बिडकोट सड़क बने हुए करीब 15 साल हो गए हैं, मगर आज भी सड़क की हालत बयां करने के लिए नीचे दी गई तस्वीरें काफ़ी हैं।

    सुभाष अग्निहोत्री
    सुभाष अग्निहोत्री

    आपको बताते चलें कि इस मोटर मार्ग पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौघर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय फिडोगी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नौघर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय नौघर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिडकोट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नकुर्ची पड़ते हैं। इन विद्यालयों के बच्चे इसी मार्ग से आवाजाही करते हैं, विद्यालय आते-जाते समय बच्चों की जानमाल के खतरे का आकलन मार्ग की दशा देखकर लगाया जा सकता है।

    सड़क की हालत बयां करने के लिए नीचे दी गई तस्वीरें
    सड़क की हालत बयां करने के लिए नीचे दी गई तस्वीरें

    इन 15 सालों में इस मार्ग पर  कितने प्रतिनिधि आये और अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक के चले गये। मगर किसी ने भी इस मार्ग कि दुर्दशा की शुध लेने की जहमत नहीं उठाई।

    क्षेत्रीय जनता ने चुने हुए प्रतिनिधियों को आगाह करते हुए कहा कि क्यों हमारे 5-6 गांवों को हमेशा पीछे रखा जाता है? क्या हमने आपको वोट नहीं दिया या आपको हमारे वोट की आवश्यकता नहीं?

    जो पार्टी या राज नेता सड़क को स्थिति को सुधारे और उसका डामरीकरण करने का कार्य करेगा या इस लड़ाई में हमारे साथ रहेगा, उसी राज नेता या पार्टी को यहां के लोग 2022 में सपोर्ट करेंगे और उनका खुला प्रचार होगा।