इस सीजन धधक रहे जंगल बंजर हुए खेत
नकोट, टिहरी गढ़वाल। इक्कीसवीं सदी के इस कोरोना काल में आमजन को जहां स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है वहीं प्रकृति की बेरुखी की मार झेलने को भी विवश होना पड़ रहा है। सर्दी के इस मौसम में जहां कंपकंपाती ठंड का सामना करना था, वहां फायर सीजन न होने के बाबजूद भी जंगल धधकती आग की आगोश में हैं। दूसरी तरफ जहां इस बक्त किसानों के खेतों में रबि की फसलों ने लहलहाता हुआ दिखाई देना…