जौनपुर ब्लॉक के GIC भवान में NYK द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन, अंकित असवाल ने first मारी बाजी

247
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

जौनपुर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज भवान में नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा एक ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के युवाओं व युवतियों ने बढ-चढ कर प्रतिभाग किया।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, भवान, जौनपुर[/su_highlight]

सबसे पहले बिलौंदी पुल से लेकर भवान तक मैराथन दौड की गई। मैराथन दौड़ में राईका भवान के पीटीआई दिनेश प्रसाद नौटियाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन रवाना की गई, जिसमे बालक वर्ग में अंकित असवाल ने प्रथम स्थान पाकर बाजी मारी।

वहीं द्वितीय स्थान मंजीत राणा तृतीय स्थान प्रवीन भंडारी चतुर्थ स्थान दीपेंद्र पडियार व पंचम स्थान संदीप सेमल्याट ने हासिल किया, वहीं बालिका वर्ग में सीता पुंडीर ने बाजी मारी व द्वितीय स्थान अंबिका असवाल तृतीय स्थान राधा चतुर्थ स्थान में रंजना व पंचम स्थान में मनीषा ने बाजी मारी।
इसी क्रम में खो-खो प्रतियोगिता में मात्र 3 ही टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमे राइका मथलाऊं विजेता व राइका भवान उपविजेता रही ततःपश्चात बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया, टीम देवालसारी विजेता व राइका भवान उपविजेता रही, वहीं कार्यक्रम में राइका भवान के प्रधानाचार्य श्री अनिल रांगड द्वारा कार्यक्रम की सराहनीय की गई एवम् नेहरू युवा केंद्र का धन्यवाद किया और विजेता टीमों को बधाई दी। कार्यक्रम में जौनपुर ब्लॉक के यूथ कॉर्डिनेटर सचिन छैवाण का मुख्य सहयोग रहा। इसी क्रम में रेफ्री के तौर पर श्री नितिन यादव व मंच संचालन में महावीर नौटियाल विशेष सहयोग रहा। अंत में प्रधानाचार्य राइका भवान द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद रावत (प्रधानाचार्य राइका नकूर्ची) एवम् समस्त शिक्षक गणराइका भवान व कुलदीप चौहान (शिक्षक रा०आईटीआई कॉलेज थत्युड) उद्यान विभाग से अमित लाल व संजय कुमार आदि उपस्थित थे।