मखलोगी प्रखण्ड के भाजपाईयों ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस, चप्पा-चप्पा भाजपा के उद्घोष के साथ बांटी मिठाई

मखलोगी प्रखण्ड के भाजपाईयों ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस, चप्पा-चप्पा भाजपा के उद्घोष के साथ बांटी मिठाई
play icon Listen to this article

भारतीय जनता पार्टी के मखलोगी प्रखण्ड स्थित कार्यकर्ताओं ने पार्टी के स्थापना दिवस पर ग्रामीण कस्बा नकोट में इकट्ठे होकर पार्टी का ध्वजारोहण किया और हर घर भाजपा के उद्घोष के साथ प्रसाद वितरण किया।

इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग कार्यकर्ता मोर सिंह धनोला, प्रधान फैगुल भगवान सिंह धनोला, वरिष्ठ भाजपाई पुरुषोत्तम उनियाल, बलबीर सिंह धनोला, विक्रम सिंह धनोला, सौरभ धनोला, गौतम चमोली, प्रणय उनियाल, रवि चमोली, दिनेश नेगी, पूरण सिंह गरख्वाल, रविन्द्र चौहान आदि समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

🚀 यह भी पढ़ें :  विधायक किशोर 07 जून को मखलोगी क्षेत्र के भ्रमण पर रहकर छाती मोटर मार्ग का करेगे शिलान्यास