बड़ी खबरः कहीं अनबुझ पहेली बनकर न रह जाय सुनीता देवी की मौत का मामला, हत्या या कुछ और…?

147
बड़ी खबरः कहीं अनबुझ पहेली बनकर न रह जाय सुनीता देवी की मौत का मामला
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

दो अबोध बच्चों को लेकर अपने मायके आयी सुनीता देवी की मौत का मामला एक अनबुझ पहेली न बन जाय, यह घटनाक्रम इसी तरह का वाकया बयां करता नजर आ रहा है।

विधानसभा नरेन्द्रनगर के अंतर्गत धारअकरिया पट्टी क्षेत्र के ग्राम नैचाली से यह घटनाक्रम आरम्भ होता है। जहां सुनीता देवी का मायका है। सुनीता देवी अपने मायके आ रखी थी। मायके में सुनीता देवी की माता श्रीमती सुमेरा देवी पत्नी स्व ० श्री रघुवीर नाथ निवासी ग्राम नैचोली रहती है। 29 अप्रैल को सुनीता देवी के पति विकास पुत्र पूरण लाल निवासी ग्राम कुड़ी पट्टी भदूरा थाना लम्बगांव का फोन आता है कि मैं अपनी पत्नी को लेने आ रहा हूं। जिस पर 30 अप्रैल को सुनीता देवी की माता सुमेरी देवी अपनी बेटी की विदाई हेतु कुछ सामान आदि लेने तथा बैंक से पैसे लेने निकटवर्ती बाजार गजा जाती है।

इस बीच सुनीता का पति गाड़ी लेकर नैचोली आता है और अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर वापस निकल जाता है। प्रकरण को विस्तार पूर्वक थानाध्यक्ष लम्बगांव में दी गई तहरीर के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को प्रेषित पत्रों में विस्तार पूर्वक बयां किया गया है।
प्रेषित तहरीर की हू-ब-हू नकल इस प्रकार हैः-

सेवा में
श्रीमान पुलिस थाना अध्यक्ष
लम्बगांव टिहरी गढ़वाल

प्रार्थिनी : – सुमेरा देवी पत्नी स्व ० श्री रघुवीर नाथ निवासी ग्राम नैचोली ( नौल्टा ) पट्टी धार अकरिया , राजस्व पुलिस क्षेत्रः- नैचोली उप तहसील- गजा , टिहरी गढवाल ।

विषय : – प्रार्थिनी की पुत्री श्रीमती सुनीता देवी पत्नी विकास पुत्र पूरणलाल निवासी ग्राम कुडी , पट्टी भदूरा , थाना- लम्बगांव , टिहरी गढ़वाल की दहेज हत्या उसके ससुरालियों द्वारा किये जाने के संबंध में अभियुक्तगणः- 1. विकास 2. हरीश 3. त्रिवेन्द्र लाल तीनों पुत्रगण श्री पूरण लाल 4. पूरण लाल पुत्र नाम न मालूम 5 जलमा देवी पत्नी श्री पूरण लाल सभी निवासी ग्राम कुडी , पट्टी- भद्ररा , थाना- लम्बगांव , टिहरी गढ़वाल ।

महोदय ,
उपरोक्त विषयक निवेदन है :
1. कि प्रार्थिनी की पुत्री सुनीता देवी का विवाह अभियुक्त सं ० 1 के साथ अक्टूबर 2017 में हिन्दू धर्म शास्त्र एवं स्थानीय रिति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ था ।
2. कि विवाह उपरान्त से अभियुक्तगण प्रार्थिनी की पुत्री का दहेज कम लाने के लिए उत्पीडन कर मारपीट करते रहते थे ।
3. कि प्रार्थिनी की पुत्री दिनांक 6 अप्रैल 2022 को अपने दोनों नादान बच्चों को लेकर मायके आई थी , जिनमें ऋषम उम्र- 3 वर्ष व पिल्लू उम्र लगभग 1 वर्ष है ।
4. कि दिनांक 29.04.2022 को अभियुक्त सं ० 1 का प्रार्थिनी को फोन आया कि मैं सुनीता को लेने आ रहा हूं , यह बात सुनकर प्रार्थिनी दिनांक 30.04.2022 को प्रातः बैंक से अपनी पुत्री की विदाई के लिए पैसे निकालने हेतु गजा गई थी , तो इसी बीच किसी समय अभियुक्त सं ० 1 गाडी लेकर आया , और प्रार्थिनी का बिना इंतजार किये घर में ताला लगाकर प्रार्थिनी की पुत्री व बच्चों को अपने साथ ले गया , और घर की चाबी रास्ते में किसी के पास पकडवा दी तथा रास्ते से ही फोन किया कि सुनीता का स्वास्थ्य खराब हो गया है , और उसे मैं हॉस्पिटल ले जा रहा हूं , जबकि मेरी पुत्री सुनीता बिल्कुल स्वस्थ थी , और कोई बिमार नहीं थी ।

सुमेरा देवी पत्नी स्व ० श्री रघुवीर नाथ निवासी ग्राम नैचोली5. कि प्रार्थिनी लगभग 2 बजे घर पहुंची और उसके कुछ ही समय पश्चात अभियुक्तगण के द्वारा प्रार्थिनी को लिवाने के लिए एक गाडी भेजी और कहलवाया कि प्रार्थिनी की पुत्री को उसकी ससुराल कुडी ले गये है , क्योंकि उसका स्वास्थ्य ज्यादा खराब हो गया है , प्रार्थिनी भी उनके घर आ जाये ।

बड़ी खबरः कहीं अनबुझ पहेली बनकर न रह जाय सुनीता देवी की मौत का मामला
6. कि यह सुनकर प्रार्थिनी तत्काल अभियुक्तगण के घर जाने के लिए निकली और लगभग 6-7 बजे वह अपनी पुत्री की ससुराल ग्राम कुडी , पहुची तो देखा कि उनके घर में रोना धोना हो रहा है , प्रार्थिनी के द्वारा पूछा गया तो उसे बताया गया कि सुनीता देवी का स्वास्थ्य ज्यादा खराब हो गया था , और रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई थी ।
7. कि प्रार्थिनी को शक हुआ क्योकि प्रार्थिनी की पुत्री बिल्कुल स्वस्थ थी , उसे अचानक क्या हो गया , प्रार्थिनी के द्वारा अपनी पुत्री के मृत शरीर को जब ध्यान से देखा तो उसके गले में गला घोटने जैसे निशान थे , प्रार्थिनी एकदम सदमे की स्थिति में आ गई , प्रार्थिनी को पूर्ण विश्वास है कि प्रार्थिनी की पुत्री की हत्या सभी अभियुक्तगण उपरोक्त के द्वारा षडयंत्र के तहत गला घोटकर की गई है ।
8. कि प्रार्थिनी की पुत्री का आज ही मृत्यु उपरान्त सब परीक्षण ( पोस्टमार्टम ) जिला अस्पताल नई टिहरी में हो रहा है । अतः महोदय से निवेदन है कि प्राथिनी की रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्तगण को तत्काल गिरफ्तार करते हुए दण्डित करवाये जाने की कृपा की जाय ।
दिनांक- 02.05.2022
प्रार्थिनी,

सुमेरा देवी पत्नी स्व ० श्री रघुवीर नाथ निवासी ग्राम नैचोली