बड़ी खबरः उत्तराखंड शिक्षा विभाग में दो हजार से ज्यादा पदों पर स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती शीघ्र

312
बड़ी खबरः उत्तराखंड शिक्षा विभाग में दो हजार से ज्यादा पदों पर स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती शीघ्र
play icon Listen to this article

बड़ी खबरः उत्तराखंड शिक्षा विभाग में दो हजार से ज्यादा पदों पर स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती शीघ्र

देहरादूनः सूबे के शिक्षा विभाग में दो हजार से ज्यादा पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती शीघ्र की जाएगी। शिक्षा विभाग में 2364 पदों पर स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता के तहत भर्ती का मौका मिलेगा। जिन स्कूलों में भर्ती होनी है, उन स्कूलों में उसी क्षेत्र के स्थानीय बेरोजगार युवकों को भर्ती का मौका मिलेगा, दरसल स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर होने वाली आउटसोर्स भर्ती में स्कूल के गांव के स्थानीय बेरोजगार को ही प्राथमिकता दी जाएगी। गांव से अभ्यर्थी न मिलने पर संबंधित स्कूल की न्याय पंचायत के बेरोजगार को पहला मौका दिया जाएगा। शिक्षा विभाग जल्द ही 2364 पदों पर भर्ती शुरू करने जा रहा है। प्रत्येक कर्मचारी को हर महीने 15 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा।

महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी के अनुसार आउटसोर्स एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसमें नियुक्ति का मानक तय कर दिया गया है। आउटसोर्स आधार पर शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों में 334 पदों पर भर्ती की जानी है। जबकि 2030 पद स्कूलों के लिए तय हैं। अधिकारियों के कार्यालयों में संबंधित ब्लॉक और जिले के बेरोजगार का चयन किया जाएगा।

महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी के अनुसार कर्मचारियों की संख्या का फार्मूला भी तय कर दिया गया है। एक हजार छात्र संख्या वाले 11 इंटर कालेज को तीन-तीन, 500 से 1000 छात्र संख्या वाले 62 स्कूलों को दो-दो और 500 से कम छात्र संख्या वाले 1108 इंटर कॉलेज में भी एक-एक कर्मचारी नियुक्त किया जाएगा। इसी प्रकार 722 हाईस्कूल और 43 नए उच्चीकृत स्कूलों को भी एक-एक कर्मचारी मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here