बड़ी खबरः उत्तराखंड में भूकम्प से डोली धरती

186
Earth quake: उत्तर भारत समेत उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके
Earth quake: उत्तर भारत समेत उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटकों से धरती डोल उठी। बुधवार सुबह करीबन 10 बजे पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के दहशत से लोग घरों के बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 रही। जबकि गहराई 05 किमी रही। अभी तक किसी जानमाल क्षति की सूचना नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले में सुबह 10बजकर 03 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र धारचूला तहसील से 19 किमी दूर बताया जा रहा है। ये इलाका नेपाल और चीन सीमा से लगता है। इसकी गहराई 38.5 कि.मी. नापी गई है। भूकंप के बाद लोग दहशत में घरों से बाहर निकले। हालांकि अभी तक किसी भी तरह से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में इस साल 130 से अधिक छोटे भूकंप भी आए हैं, जिनमें से कई महसूस तो नहीं हुए लेकिन सिस्मोग्राफ में दर्ज हुए है। जिसमें सबसे ज्यादा उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में आए है। ये दोनों क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है।