आजादी का अमृत महाेत्सव: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर के नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले में 368 लाेगाें के स्वास्थ्य परीक्षण समेत  22 लाेगाें के बने आयुष्मान कार्ड एंव डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड

99
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

आजादी का अमृत महाेत्सव: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर के नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले में 368 लाेगाें के स्वास्थ्य परीक्षण समेत  22 लाेगाें के बने आयुष्मान कार्ड एंव डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड

आजादी का अमृत महाेत्सव कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर में आयाेजित नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले में 368 लाेगाें का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 22 लाेगाें के आयुष्मान कार्ड एंव डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाये गये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सिंह नेगी रहे। श्री नेगी ने दीप प्रज्ज्वलित एवं रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं, आयुष्मान भारत कार्ड सम्बन्धी, विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों के सम्बन्ध में, गर्भवती महिलाओं के जांच एवं टीकाकरण के स्टॉल लगाए गए थे। जिनमे क्षेत्र से आए लोगों को उचित स्वास्थ्य परामर्श एवं अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई गईं।
विधायक श्री नेगी ने संबोधित करते हुए स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया साथ ही इस बात पर जोर देते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर निरन्तर विभिन्न स्थानीय स्तर पर आयोजित होने चाहिए। जिससे गरीब निम्न वर्ग के लोग जिनको उपर्युक्त इलाज नहीं मिल पाता है, उन लोगों को नजदीक ही यथासंभव सुविधा मिल सके।
हमारा प्रयास निरन्तर प्रतापनगर विधानसभा की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने का रहेगा। जिसमें पीएचसी सीएचसी अस्पतालों को आवश्यक सुविधा युक्त किया जा सके। उनमें मशीनरी सुविधा तकनीशियन सहित उपलब्ध करवाने हेतु प्रयासरत रहेंगे। हमारी सरकार से मांग है कि पीएचसी सीएचसी sad केंद्र में ब्लड की जांच एवं लेब, एक्सरे मशीन एवं टेक्नीशियन की विशेष जरूरत होती है, अस्पतालों में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इसके साथ ही वरिष्ठ एवं अनुभवी डॉक्टरों की टीम गठित होनी चाहिए जो समय समय पर स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर सके। पलायन को रोकने हेतु शिक्षा स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरस्त किया जाना नितांत आवश्यक है।
कार्यक्रम में तहसीलदार प्रतापनगर, डिप्टी सीएमओ सेमवाल, प्रभारी चिकत्साधिकारी डॉ कुलभूषण त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष सबल सिंह राणा, वरिष्ठ नेता कुशी लाल, पू जि पं सदस्य आनंद रावत, पुरषोत्तम पंवार ,गजेन्द्र रावत, सौरव रावत, प्रवीण पंवार, गबर सिंह रावत, सुरेन्द्र रावत , ब्लॉक अध्यक्ष सुशीला भट्ट आदि उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर में कई लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं जानकारी प्राप्त की।