कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को तिरंगे का इतिहास एवं नियमों की दी जानकारी
राजकीय महाविद्यालय पाबौ में “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सरहद का साक्षी, विक्रम सिंह रावत @पौड़ी
इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को तिरंगे का इतिहास एवं उससे जुड़े नियमों के बारे में बताया गया। विगत वर्षों में देखा गया है के झंडे का उपयोग नागरिकों के लिए एक औपचारिकता मात्र रह गया है। इस औपचारिकता को व्यक्तिगत एवं देश भक्ति के भाव से जोड़ने के लिए महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का संचालन डॉ सुनीता चौहान द्वारा किया गया। उन्होंने झंडे का आकार एवं ध्वज संहिता के बारे में छात्र छात्रों को जानकारी दी। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ रजनी बाला द्वारा छात्र छात्राओं से 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में झंडा फहराने की अपील की। इस कार्यशाला में डॉ तनुजा रावत, डॉ मुकेश शाह तथा डॉ सौरभ सिंह मौजूद रहे