विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022: 10 मार्च को प्रातः 08ः00 बजे से प्रारम्भ होगी मतगणना-DM

50
डेंगू रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाकर अपने संसाधनों का प्रयोग करते हुए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें अधिकारी: जिलाधिकारी
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु निर्धारित कार्यक्रमानुसार 10 मार्च, 2022 को मतगणना सम्पादित की जानी है।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी [/su_highlight]

जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव को सूचित करते हुए अवगत कराया है कि जनपद में अवस्थित समस्त 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गणना हेतु आई.टी.आई. भवन नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल को चिन्हित कर मतगणना केंद्रों की सूचना पत्र एवं विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार तैयार किये गये मतगणना हॉल का लेआउट और स्ट्रांग रूम का लेआट प्लान का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को अनुमोदन हेतु प्रेषित किया गया था, जिसका अनुमोदन प्राप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि मतगणना 10 मार्च, 2022 को प्रातः 08ः00 बजे से प्रारम्भ होगी।

कहा कि मतगणना हेतु अनुमोदित आई.टी.आई. भवन नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल में जनपद के समस्त 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार चिन्हित पृथक-पृथक मतगणना हॉल में सम्पन्न की जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को अपने स्तर से मतगणना के समय से अवगत करा दें।