विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022: चार फरवरी से होगा मतदान कार्मिकों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण, मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप अधिकारियों की बैठक

46
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022: चार फरवरी से होगा मतदान कार्मिकों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण, मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप अधिकारियों की बैठक
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं सफल संपादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में दिनांक 4 फरवरी से 9 फरवरी 2022 तक पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कार्मिकों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी [/su_highlight]

उन्होंने कार्मिकों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के दौरान अपना एपिक कार्ड साथ लायें, ताकि सभी कार्मिक पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान कर सकें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल ऑफिसर प्रशिक्षण प्रबंध, खाद्य व्यवस्था, पोलिंग पर्सनल वैलफेयर तथा टैंट एंड बैरिकेडिंग, फर्नीचर को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के सुचारू संचालन हेतु समुचित व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्मिकों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिनांक 4 फरवरी से 9 फरवरी 2022 तक नगर पालिका सभागार एवं जिला पंचायत सभागार नई टिहरी बोराडी में दिया जायेगा।

नगर पालिका सभागार नई टिहरी बोराडी में 4 फरवरी से 9 फरवरी तक 3 हजार 204 कार्मिक प्रशिक्षण लेंगे, जिनमें 4 फरवरी से 6 फरवरी तक 540 कार्मिक प्रतिदिन तथा 7 फरवरी से 9 फरवरी तक 528 कार्मिक प्रतिदिन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसी प्रकार जिला पंचायत सभागार नई टिहरी बोराडी में 4 फरवरी से 9 फरवरी तक 1440 कार्मिक प्रशिक्षण लेंगे, जिनमें  प्रतिदिन 240 कार्मिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट एवं व्यवस्थाओ से संबंधित अन्य अधिकारियों एवं कार्मिकों को भी प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के दौरान कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें।

नोडल ऑफिसर स्वीप ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने एवं मतदाता जागरूकता हेतु आज नोडल ऑफिसर स्वीप टिहरी गढ़वाल नमामि बंसल ने वर्चुअल माध्यम से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने शिक्षा विभाग एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि दिव्यांग, आदर्श एवं सखी बूथों पर वॉल पेंटिंग, बैनर डिजायन आदि के लिए अन्य विभागों से समन्वय कर एक संयुक्त रिपोर्ट बनाकर उपलब्ध करायें। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अभियान के तहत बीएलओ के द्वारा प्रत्येक परिवार के एक-एक सदस्य को वाट्सएप गु्रप के माध्यम से जोड़ते हुए उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इस संबंध में नोडल अधिकारी स्वीप ने जिला बाल विकास एवं कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि कितने परिवार वाट्सएप गु्रप से जुड़ चुके हैं तथा कितने ऐसे परिवार हैं, जिनके पास मोबाइल नम्बर तो है, किन्तु स्मार्ट फोन नहीं है, की रिपोर्ट उपलब्ध करायें। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को मतदान एप, सी विजिल एप आदि निर्वाचन संबंधी एप के बारे में जानकारी देना सुनिश्चित करें।
नोडल अधिकारी स्वीप ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर कम से कम एक सप्ताह पहले मतदेय स्थलों पर लग जायें। कहा कि प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र हेतु 15-15 बैनर छपवाये जाने हैं, इस हेतु सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय कर अलग-अलग पहलू पर अच्छी विषय सामाग्री डिजाइन कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा विभाग से पोलिंग बूथों पर अब तक की गई वॉल पेंटिग के संबंध में जानकारी लेते हुए अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। वहीं पोलिंग बूथों पर रैम्प, रेलिंग, झाड़ी कटान आदि की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला, युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी बबीता शाह, नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी अविनाश सहित संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।