विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022: अगले तीन दिनों में मिशन मोड़ पर चलाया जाए मतदाता जागरूकता अभियान: डीएम/डीईओ

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022: अगले तीन दिनों में मिशन मोड़ पर चलाया जाए मतदाता जागरूकता अभियान: डीएम/डीईओ
play icon Listen to this article

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल सम्पादनार्थ एवं मतदाता जागरूकता हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज जिला कलेक्ट्रेट नई टिहरी के वीसी कक्ष में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के तहत गठित समिति केे सदस्यों की बैठक ली।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी[/su_highlight]

उन्होंने निर्देशित किया कि स्वीप के तहत अगले तीन दिन मतदाता जागरूकता हेतु वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।

🚀 यह भी पढ़ें :  विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022: मतगणना को लेकर आयोग से नामित प्रेक्षकों ने मतगणना स्थल ITI नई टिहरी का किया स्थलीय निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि गत निर्वाचन में कम मतदान वाले बूथों पर 12 फरवरी को जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये जायें, इसके लिए नोडल अधिकारी नामित कर लें। कहा कि कार्यक्रमों के वीडियो एवं फोटोग्राफ्स् भी उपलब्ध करायें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी रिटर्निंग ऑफिसर, कैम्पस अम्बेसडर, दिव्यांग मतदाताओं एवं नये वोटर्स के मतदान अपील संबंधी छोटे-छोटे वीडियो एवं ऑडियों क्लिप बनाकर प्रसारित करना सुनिश्चित करें।

🚀 यह भी पढ़ें :  विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022: ITI नई टिहरी में DM ने किया ईवीएम मशीनों में केंडिडेट सेटिंग के कार्यों का निरीक्षण

उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वीप के अर्न्तगत अन्य गतिविधियों के साथ ही बच्चों के द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ एवं पोस्टर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें।

मुख्य विकास अधिकारी/नोडल स्वीप नमामि बंसल ने बताया कि अधिकतर मतदेय स्थलों में वॉल पेंटिंग कर ली गई है, वोटर गाइड छपवा लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तीन दिन मोमबत्ती एवं माशाल कार्यक्रम भी आयोजित किये जाने हैं। बताया कि बीएलओ के द्वारा प्रत्येक परिवार के एक-एक सदस्य को वाट्स एप ग्रुप से जोड़ने की कार्यवाही के साथ ही जन जागरूकता किया जा रहा है।

🚀 यह भी पढ़ें :  स्वच्छ भारत मिशन विश्व विरासत दिवस: देश यदि पूर्णतया स्वच्छ बन जाता है तो इससे सबसे ज्यादा निजी निवेशक हमारे देश में निवेश करेंगे: विधायक किशोर

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एमएम चमोला, जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी अविनाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी बबीता शाह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।