जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष को सूचित करते हुए कहा कि जनपद में होने वाले विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए मतदान दिवस 14 फरवरी, 2022 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी[/su_highlight]
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उच्चादेशों के क्रम में अवगत कराया कि 14 फरवरी, 2022 को राज्य में होने वाले राज्य विधानसभा सामान्य निर्वाचन के मतदान की तिथि के अवसर पर राज्य क्षेत्र में आने वाले समस्त अविरल प्रक्रिया वाले संस्थानों (उद्योगों), समस्त शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थानों/अर्द्ध-निकायों, कारखाना अधिनियम के अन्तर्गत कार्यरत कारीगरों/ मजदूरों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में कार्यरत/मजदूरों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही 14 फरवरी, 2022 को निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले सभी बैंक/कोषागार/उपकोषागार बन्द किये जाने के आदेश निर्गत किये गये हैं।