विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022: ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम सप्लीमेंटरी रेण्डामाईजेशन, आय-व्यय रजिस्टरों का मिलान परीक्षण बैठक

41
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022: ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम सप्लीमेंटरी रेण्डामाईजेशन, आय-व्यय रजिस्टरों का मिलान परीक्षण बैठक
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल सम्पादनार्थ आयोग के निर्देशानुसार आज एनआईसी सभागार नई टिहरी में जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम सप्लीमेंटरी रेण्डामाईजेशन किया गया।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी [/su_highlight]

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आज जनपद की सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम सप्लीमेंटरी रेण्डामाईजेशन की प्रक्रिया सम्पादित की गई। उन्होंने कहा कि रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की यह प्रक्रिया सॉफ्टवेयर के माध्यम से की गई है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि आज 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र वाइज रिजर्व बीयू, सीयू एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम सप्लीमेंटरी रेण्डामाईजेशन किया गया है, जिसमें 75 बीयू, 69 सीयू तथा 112 वीवीपैट शामिल हैं।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल रामजी शरण शर्मा, नोडल ऑफिसर ईवीएम एवं वीवीपैट मीनल गुलाटी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सौरव रतूड़ी सहित राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आय-व्यय रजिस्टरों का मिलान परीक्षण बैठक आयोजित

विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत जनपद के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र धनोल्टी से चुनाव लड़ने वाले 04 राजनैतिक पार्टियों के अभ्यर्थियों द्वारा आय-व्यय रजिस्टरों का मिलान परीक्षण बैठक में उपस्थित न होने पर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा संबंधितों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करने हेतु क्रमबद्ध रूप से सभी निर्वाचन प्रक्रियाएं सम्पादित की जा रही हैं। इसी के तहत दिनांक 02 फरवरी, 2022 को विकास भवन सभागार नई टिहरी में राजनैतिक पार्टियों के अभ्यर्थियों के आय-व्यय रजिस्टरों का मिलान परीक्षण बैठक आयोजित की गई। बैठक मंे विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र धनोल्टी के 04 राजनैतिक पार्टियों के अभ्यर्थियों के अनुपस्थित रहने पर विधान सभा क्षेत्र धनोल्टी के रिटर्निंग ऑफिसर लक्ष्मीराज चौहान द्वारा संबंधितों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र धनोल्टी से अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियांे में उत्तराखण्ड क्रान्ति दल से उषा पंवार, आम आदमी पार्टी से अमेन्द्र बिष्ट, उत्तराखण्ड जनएकता पार्टी से जय नारायण तथा निर्दलीय प्रत्याशी गौरव तिवारी शामिल हैं। रिटर्निंग ऑफिसर श्री चौहान ने इन अभ्यर्थियों को नोटिस जारी करते हुए 48 घण्टे के भीतर अनुपस्थित रहने का कारण स्पष्ट करने तथा नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के सम्मुख उपस्थित होकर रजिस्टर मिलान की कार्यवाही तत्काल सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये।

विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को जनपद में निष्पक्ष, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं सफल सम्पादन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मंे दिनांक 04 फरवरी से 09 फरवरी, 2022 तक मास्टर ट्रेनरों द्वारा पीठासीन/मतदान अधिकारियों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने सभी कार्मिकांे को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें तथा अपने कार्याें एवं दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वह्न करने हेतु प्रशिक्षण को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें। कहा कि निर्वाचन संबंधी शंकाओं का निदान प्रशिक्षण के दौरान एवं समयान्तर्गत सुनिश्चित कर लें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके।

पोलिंग पार्टियों को द्वितीय सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दिनांक 04 फरवरी से 09 फरवरी 2022 तक जिला पंचायत परिसर एवं नगर पालिका सभागार नई टिहरी में पोलिंग पार्टियों को द्वितीय सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण एक दिन में दो चरणों में दिया जायेगा प्रथम चरण प्रातः 09 बजे से 01 बजे तक तथा द्धितीय चरण 02 बजे से 05 बजे तक होगा। नगर पालिका सभागार नई टिहरी बौराडी में 4 फरवरी से 9 फरवरी तक कुल 3 हजार 204 कार्मिक प्रशिक्षण लेंगे, जिनमें 4 फरवरी से 6 फरवरी तक 540-540 कार्मिक प्रतिदिन तथा 7 फरवरी से 9 फरवरी तक 528-528 कार्मिक प्रतिदिन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, जिनमें कुछ कार्मिक सैद्धान्तिक तथा कुछ कार्मिक व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसी प्रकार जिला पंचायत सभागार नई टिहरी बोराडी में 4 फरवरी से 9 फरवरी तक 1440 कार्मिक प्रशिक्षण लेंगे, जिनमें  प्रतिदिन 240 कार्मिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले कार्मिकों के लिए सिटिंग व्यवस्था के साथ ही उपस्थिति हेतु 08 टेबल लगाये गये हैं तथा हेल्प डैक्स/आरक्षित भी लगाये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने  सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट एवं व्यवस्थाओ से संबंधित अन्य अधिकारियों एवं कार्मिकों को भी प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल ऑफिसर प्रशिक्षण प्रबंध, खाद्य व्यवस्था, पोलिंग पर्सनल वैलफेयर तथा टैंट एंड बैरिकेडिंग, फर्नीचर को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के सुचारू संचालन हेतु समुचित व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के दौरान कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें।