विधानसभा चुनाव 2022ः उत्तराखंड क्रांति दल की पहली सूची जारी, उर्मिला महर टिहरी और दिवाकर भट्ट देवप्रयाग से लडेंगे चुनाव

45
विधानसभा चुनाव 2022ः उत्तराखंड क्रांति दल की पहली सूची जारी, उर्मिला महर टिहरी और दिवाकर भट्ट देवप्रयाग से लडेंगे चुनाव
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

उत्तराखण्ड क्रांति दल ने विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहले दौर में उक्रांद ने 16 प्रत्याशियों की घोषणा की है। इस सूची में प्रमुख रूप से दिवाकर भट्ट देवप्रयाग व उर्मिला महर टिहरी से चुनाव लडेंगी।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, देहरादून[/su_highlight]

पार्टी द्वारा पहले दौर में घोषित हुए सभी 16 उम्मीदवारों में दिवाकर भट्ट देवप्रयाग, पुष्पेश त्रिपाठी, द्वाराहाट मोहन काला श्रीनगर, उषा पंवार धनोल्टी, एपी जुयाल लैंसडौन, भानु प्रकाश जोशी, अल्मोड़ा, मनोज डोबरियाल, काशीपुर शांति प्रसाद भट्ट यमकेश्वर, गजपाल रावत केदारनाथ, अनिल डोभाल रायपुर, मोहन असवाल ऋषिकेश, अनिरुद्ध काला कैंट, वीरेंद्र रावत चौबटियाखाल, उर्मिला महर सिलकोटी टिहरी, जीवन सिंह नेगी किच्छा तथा पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल डोईवाला विधानसभा से उत्तराखण्ड क्रांतिदल के प्रत्याशी होंगे।