टिहरी विधायक डॉ0 धन सिंह नेगी ने चम्बा नगर मंडल के बूथ संख्या 40 कोट डन्डासली में हरियाली कार्यक्रम में सहभाग कर घर घर भाजपा, हर घर भाजपा कार्यक्रम के तहत बूथ अध्यक्ष जय सिंह सजवाण के साथ बूथ के लिये पार्टी के झण्डे वितरित किये।
सरहद का साक्षी, चम्बा
इस अबसर पर बूथ के पर्व अध्यक्ष श्री रतन सिंह सजवाण जी की कुशलक्षेम पूछकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कोटगांव में मंदिर के पास एक कक्ष बनाने की घोषणा की। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष धर्म सिंह रावत, महामंन्त्री ललित सुयाल, उपाध्यक्ष विक्रम राणा, बुद्धि सिंह पुण्डीर, रविन्द्र रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।