विधानसभा चुनाव 2022: टिहरी जनपद की छह की छह विधानसभा सीटें कांग्रेस जीतेगी- राकेश राणा

विधानसभा चुनाव 2022: टिहरी जनपद की छह की छह विधानसभा सीटें कांग्रेस जीतेगी- राकेश राणा
play icon Listen to this article

प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक रामगढ़ में ग्राम बौंर में स्थित खेतू धार में विधायक प्रत्याशी कांग्रेस विक्रम सिंह नेगी ने जनसभा को संबोधित कर चुनाव में जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, चम्बा [/su_highlight]

विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा ने इन 5 वर्षों में प्रतापनगर को 20 वर्ष पीछे धकेल दिया है जनता से झूठे वादे कर डबल इंजन की तथाकथित सरकार मांगने का काम किया और यहां बेरोजगार नौजवानों को घर बैठा दिया है कोरोनावायरस बीमारी में कहीं दूर दूर तक सरकार का कोई जनप्रतिनिधि नहीं दिखा हम लोगों ने गांव गांव जाकर बीमारी के दौरान लोगों की मदद की आप मुझे इस बार आशीर्वाद दो और हम प्रतापनगर के बेहतर भविष्य के लिए काम करेंगे आपके आशीर्वाद से मैंने प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र को ओबीसी घोषित कराया यहां के बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने का काम किया चांठी डोबरा पुल का निर्माण हुआ गांव गांव सड़क पहुंचाने का काम किया लेकिन भाजपा ने एक नया पत्थर इन 5 वर्षों में नहीं लगाया।

🚀 यह भी पढ़ें :  यौन उत्पीड़न के खिलाफ देश की महिला पहलवानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन में रखा सामूहिक उपवास

प्रतापनगर विधानसभा के लोग मुझे आशीर्वाद दें एक-एक वोट का ऋण चुकाऊंगा: विक्रम सिंह नेगी

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा भाजपा सिर्फ झूठ बोलकर वोट हासिल करना चाहती है सच्चाई भाजपा की कुछ और है आज तेरी जनपद का 65000 बेरोजगार नौजवान घर में बैठकर हताश और निराश है माताओं और बहनों के सर का बोझ हल्का नहीं हुआ हमारी सरकार आएगी वृद्धा विकलांग विधवा पेंशन ₹18 होगी गैस सिलेंडर जो 1000 के पार है ₹500 के दाम पर मिलेगा रोजगार गारंटी में 200 दिन का काम मिलेगा और दैनिक मजदूरी भी ₹500 होगी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए 40,000 प्रतिवर्ष दिया जाएगा बेरोजगार नौजवान साथियों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जाएगा साथ ही बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा।

🚀 यह भी पढ़ें :  महात्मा गांधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को राष्ट्रभक्त कहना राष्ट्र द्रोही मानसिकता का परिचायक: राकेश राणा
🚀 यह भी पढ़ें :  कांग्रेसजन आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहें: दीपचंद सजवाण

उपरोक्त कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष भरत सिंह बुटोला प्रवीण भंडारी शांति प्रसाद भट्ट दर्शनी रावत ममता पवार रुचि से माल सेमवाल कुलदीप पवार आनंद सिंह रावत मुरारीलाल खंडवाल देवेंद्र नौटियाल दिनेश कृषाली खुशीलाल रोशन शाह गायक धनराज सहित हजारों की संख्या में जनमानस मौजूद थे।