विधानसभा चुनाव 2022ः भाजपा के स्टार प्रचारक सीएम योगी 12 फरवरी को इन जगहों पर भरेंगे चुनावी हुंकार

विधानसभा चुनाव 2022ः भाजपा के स्टार प्रचारक सीएम योगी 12 फरवरी को इन जगहों पर भरेंगे चुनावी हुंकार
play icon Listen to this article

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार को मजबूती प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के फायरब्रांड प्रचारक योगी आदित्य नाथ आगामी 12 फरवरी को राज्य के विभिन्न स्थानों पर चुनावी रैलियां आयोजित करेंगे।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, देहरादून[/su_highlight]

भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भण्डारी द्वारा जारी उनके प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचकर 12 बजे भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय के पक्ष में जनसभा करेंगे। तदोपरान्त सवा एक बजे टिहरी से प्रस्थान कर 2.20 बजे कोटद्वार में भाजपा उम्मीदवार ऋतु भूषण खंडूड़ी के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और 2.55 को कोटद्वार से प्रस्थान कर 4.05 बजे से रुड़की में प्रदीप बत्रा के लिए चुनावी हुंकार भरेंगे तथा 5.20 बजे देहरादून एयरपोर्ट से अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।

🚀 यह भी पढ़ें :  कांग्रेस प्रत्याशी डा.धनसिंह नेगी के पक्ष में नकोट बाजार में की नारेबाजी