विधानसभा चुनाव 2022: आप प्रत्याशी पुष्पा रावत ने किया घर घर जन सम्पर्क, कहा: शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार बदहाल

विधानसभा चुनाव 2022: आप प्रत्याशी पुष्पा रावत ने किया घर घर जन सम्पर्क, कहा: शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार बदहाल
play icon Listen to this article

नरेन्द्रनगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी पुष्पा रावत ने गजा में डोर टू डोर जा कर लोगों से जन सम्पर्क करते हुए जन समर्थन मांगा।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, डी0पी0 उनियाल (गजा)[/su_highlight]

खाड़ी व गजा में लोगों से जन सम्पर्क करते हुए पुष्पा रावत ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद उत्तराखंड में शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार की बदहाल स्थिति है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने राज किया और विकास कार्यों के नाम पर जनता को विगत 21 सालों में धोखा ही दिया है । यहां गजा चौराहा पर नुक्कड़ सभा में पुष्पा रावत ने कहा कि अब तक नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले जन प्रतिनिधि पन्द्रह साल बेमिसाल का नारा दे रहे हैं जबकि शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति चिंताजनक है।दल-बदल करते हुए जन सेवा की चिंता कम तथा अपना हित साधने की कोशिश की जा रही है।

🚀 यह भी पढ़ें :  कांग्रेसजन आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहें: दीपचंद सजवाण
🚀 यह भी पढ़ें :  महात्मा गांधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को राष्ट्रभक्त कहना राष्ट्र द्रोही मानसिकता का परिचायक: राकेश राणा

गजा चौराहे पर उपस्थित लोगों से उन्होंने पूछा कि क्या नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति ठीक है? उन्होंने कहा कि जल, जंगल जमीन पर हमारा हक है यहां की विद्युत परियोजनाओं से दूसरे प्रदेशों को बिजली मिल रही है तो फिर यहां के निवासियों को फ्री बिजली क्यों नहीं मिल सकती है । आप आदमी पार्टी प्रत्याशी पुष्पा रावत ने बाजार में सभी लोगों से मुलाकात कर समर्थन मांगा। उनके साथ रिटायर कैपटिन रमेश कैंतुरा, विनोद चौहान, अनुराग भंडारी, प्रवेश रावत , लक्ष्मण असवाल सहित एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का प्रचार प्रसार किया ।

🚀 यह भी पढ़ें :  यौन उत्पीड़न के खिलाफ देश की महिला पहलवानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन में रखा सामूहिक उपवास