थत्यूड़ में नमामि गंगे परियोजना के तहत नदी उत्सव कार्यक्रम में गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता विषय पर कला प्रतियोगिता एवं योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित

94
थत्यूड़ में नमामि गंगे परियोजना के तहत नदी उत्सव कार्यक्रम में गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता विषय पर कला प्रतियोगिता एवं योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, थत्यूड़ जौनपुर में नेहरू युवा केंद्र टिहरी गढ़वाल के सौजन्य से नमामि गंगे परियोजना के तहत नदी उत्सव कार्यक्रम में गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता विषय पर कला प्रतियोगिता एवम एक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित करवाये गए। जिसमें योग ट्रेनर सविता गौड़ के द्वारा योग के अंतर्गत विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया गया।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, थत्यूड़, जौनपुर[/su_highlight]

छात्राओं को भी योग का अभ्यास करवाया गया साथ ही उन्हें योग प्राणायाम के लाभ बताते हुए नियमित योग करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन के जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह, (जिला परियोजना अधिकारी) अरुण उनियाल एवम सचिन छैवाण उपस्थित थे।

थत्यूड़ में नमामि गंगे परियोजना के तहत नदी उत्सव कार्यक्रम में गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता विषय पर कला प्रतियोगिता एवं योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम का संयोजन एवम अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या आरती चिटकारिया द्वारा की गई। सभी अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्र की ब्लाक प्रमुख सीता रावत, विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल एवम सुंदर लाल शाह सहायक उद्यान अधिकारी रहे, साथ ही विद्यालय के शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष हीरामणि गौड़ सहित अन्य अभिभावकों की भी उपस्थिति रही जिन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। ब्लॉक प्रमुख सीता रावत द्वारा विद्यालय की छात्राओं द्वारा निरन्तर उत्कृष्ट प्रदर्शन एवम उत्तम शैक्षिक वातावरण के सृजन हेतु प्रधानाचार्या तथा स्टाफ की सराहना की गई। तथा ब्लॉक विकास अधिकारी द्वारा छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें सदैव प्रयत्नशील रहने की प्रेरणा तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। नेहरू युवा केन्द्र टिहरी से आये जिला युवा अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा सहयोग हेतु प्रधानाचार्या आरती चिटकारिया एवम ब्लॉक प्रमुख को इस अवसर पर अंगवस्त्र तथा स्मृति चिह्व के रूप में ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया।

थत्यूड़ में नमामि गंगे परियोजना के तहत नदी उत्सव कार्यक्रम में गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता विषय पर कला प्रतियोगिता एवं योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित

विद्यालय की कला शिक्षिका पुष्पा पठोई के मार्ग दर्शन में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कला प्रतियोगिता की निर्णायक रश्मि जोशी एवम विनीता फोनिया रहीं। कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रजनी थापा, द्वितीय स्थान कृष्णा योगी, तृतीय स्थान खुशी रावत,चतुर्थ स्थान इशिका,पंचम स्थान दिया और खुशी गौड़ को मिला। जिन्हें प्रमाणपत्र व स्मृति चिह्व दिए गए। साथ ही समस्त प्रतिभागी छात्राओं को नेहरू युवा केन्द्र की ओर से पुरुष्कार प्रदान किए गए। छात्राओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रधानाचार्या ने सभी अतिथियों का विशेष आभार व्यक्त किया। मंच संचालन भारती नौटियाल के द्वारा किया। उक्त आयोजन में विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं कुसुम पवार, संगीता थपलियाल, रश्मि जोशी, सपना, दीपा नवानी, सुमिता रावत, विनीता फोनिया, अन्नपूर्णा सिंह की सक्रिय सहभागिता रही।