दिनांक 19.10.2021 की सांय जनपद के थाना झील क्षेत्रान्तर्गत बागबाटा नामक स्थान पर ट्रक संख्या UK-14CA/ 5034 द्वारा हौंडा बाइक पर सवार दो नौजवान युवकों क्रमशः- संदीप कुमार पुत्र जगतराम (24 वर्ष) व नीरज कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र (24 वर्ष) निवासीगण ग्राम देवल थाना गोपेश्वर, जनपद चमोली को टक्कर मार दी गई थी। उक्त दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार संदीप उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी तथा नीरज कुमार गंभीर घायल हो गया था, जिसे पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय बोराड़ी में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। घटना को लेकर थाना चम्बा पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी[/su_highlight]
उक्त घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती तृप्ति भट्ट द्वारा आरोपी ट्रक चालक की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रक चालक भीम सिंह बगियाल पुत्र मदन सिंह बगियाल निवासी छिद्दरवाला थाना रायवाला, जनपद देहरादून को आज दिनांक 20.10.2021 को जाग तिराहा, कोटि से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम का विवरण:-
1:-उ0नि0 कविता बड़थ्वाल, प्रभारी चौकी कोटि, थाना झील, टि0ग0।
2:-आरक्षी महेंद्र सिंह,थाना झील,टिहरी गढ़वाल।