प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 75 जनसेवाओं से युक्त ‘‘अपणि सरकार‘‘ पोर्टल एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की ऑनलाईन मॉनिटरिंग हेतु ‘‘उन्नति पोर्टल‘‘ का शुभारम्भ 17 नवम्बर को देहरादून से किया जायेगा।
सरहद का साक्षी, नई टिहरी
जिसका ऑनलाईन सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से नई टिहरी स्थित विकास भवन के बहुउद्देशीय हॉल में किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित सीधा प्रसारण कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंनें आमजन से अपील की है कि वे 17 नवम्बर को प्रातः 10 बजे नई टिहरी स्थित विकास भवन के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जरुर पहुंचे।