गबन: नरेंद्रनगर कोषागार में करोड़ों रुपए के गबन मामले में एक और गिरफ्तार

गबन: नरेंद्रनगर कोषागार में करोड़ों रुपए के गबन मामले में एक और गिरफ्तार
play icon Listen to this article

नरेंद्रनगर कोषागार में ढाई करोड रुपए गबन किए जाने के मामले में पुलिस ने आज एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नरेंद्रनगर [/su_highlight]

उल्लेखनीय है कि दिनांक 06.01.2022 को वरिष्ठ कोषाधिकारी टिहरी श्रीमती नमिता सिंह द्वारा नरेंद्रनगर कोषागार में ढाई करोड रुपए गबन किए जाने के संबंध में कोषागार नरेंद्रनगर में कार्यरत कोषाधिकारी जगदीश चंद्र, लेखाकार विनय कुमार चौधरी तथा पीआरडी सोहबत सिंह पडियार के विरुद्ध थाना नरेंद्रनगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था, जिसमें पूर्व में 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। उक्त अभियोग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री नवनीत सिंह भुल्लर, द्वारा अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश पारित किए गए थे।

🚀 यह भी पढ़ें :  13 लाख 86 हजार रुपए की धनराशि के गबन का आरोपी टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 28.02.2022 को थाना नरेंद्रनगर पुलिस द्वारा पुनः एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है, जिन्हें समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

अभियुक्त

दिनेश थपलियाल पुत्र स्व0 विशम्भर थपलियाल निवासी शांतिनगर ढालवाला टिहरी गढ़वाल।

पुलिस टीम, थाना नरेंद्र नगर

1:-प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत

2:-हे0कां0 (प्रो) शांति प्रसाद डिमरी