देवप्रयाग महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का समापन

113
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

सरहद का साक्षी, देवप्रयाग 

वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का प्रारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो वंदना शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं जीवन में खेल कूद का महत्व बताते हुए रिबन काट कर तथा प्रतिभागियों को हरी झंड़ी दिखाकर किया गया।

खेल कूद प्रतियोगिताओं में सर्वप्रथम 100 मीटर छात्र वर्ग की दौड़ में हिमांशु, सुमित एवं प्रिय भरत क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। वहीं छात्रा वर्ग में कुमारी काजल, कुमारी मंजू और कुमारी काजल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया।

200 मीटर की दौड़ में हिमांशु, सुमित सिंह एवं हरेंद्र क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे । इसी तरह छात्राओं में काजल, काजल एवं अनीसा क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह 800 मीटर की दौड़ में हरेंद्र रावत, मोहित सिंह एवं सुमित सिंह चौहान प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे तथा छात्रा वर्ग में काजल, अनीशा एवं प्रमिला प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

ऊंची कूद में हिमांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर गौरव एवं शेखर रहे। इसी तरह ऊंची कूद बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर कुमारी काजल, कुमारी मनीषा और काजल रही। लंबी कूद में हिमांशु, हरेंद्र और गौरव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। तथा लंबी कूद में कुमारी काजल, अनीषा एवं रिया ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अरविंद, द्वितीय स्थान पर रोहित एवं तृतीय स्थान पर मनदीप रहे तथा छात्रा वर्ग में अनीषा, अनुपमा एवं कंचन क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

गोला फेंक प्रतियोगिता बालक वर्ग में गौरव, अरविंद एवं रोहित ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में काजल काजल एवं अनीशा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे चक्का फेंक में अरविंद रोहित मोहित क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे इसी तरह बालिका वर्ग में कंचन अनीषा एवं काजल क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे शतरंज प्रतियोगिता में आशीष कुमार एवं राहुल क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम के आकाश, अरविंद, कमल, प्रिय भरत, गौरव तथा शेखर रावत रहे।

महाविद्यालय में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सौरभ, रोहित तथा अरविंद क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे तथा बालिका वर्ग में अनुपमा,काजल तथा घृति जोशी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। महाविद्यालय की समस्त प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका महाविद्यालय स्टाफ द्वारा पृथग-पृथग रूप से निभाई गयी। उक्त प्रतियोगिताओं में डॉ0 अर्चना धपवाल, डॉ 0 दिनेश कुमार, डॉ 0 लीना पुंडीर, डॉ 0 पारुल रतूड़ी, डॉ 0 शीतल वालिया, डॉ 0 इलयास अंसारी, डॉ 0 आदिल कुरैशी, डॉ 0 सोनिया, डॉ 0 सृजना राणा, डॉ0 मनीषा सती, डॉ 0 दिनेश नेगी कु0 प्रियंका, डॉ 0 प्रतीक गोयल, नीतू चौहान, श्री महताब सिंह तथा नरेंद्र सिंह बकराड़ी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

प्रतियोगिताओं के समापन पर क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के संयोजक डॉ 0 एम0 एन0 नौडियाल तथा सदस्य डॉ 0 जी0 पी0 थपलियाल, डॉ0 रंजू उनियाल तथा डॉ0 कृष्ण चन्द्र मिश्रा द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं तथा अन्य सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।