आजादी का अमृत महोत्सवः जाखणीधार नंदगांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में किया 373 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

आजादी का अमृत महोत्सवः जाखणीधार नंदगांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में किया 373 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण
play icon Listen to this article

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज विकासखण्ड जाखणीधार के प्रा.स्वा.केन्द्र नन्दगांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित गया गया, जिसमें लाभार्थियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, ट्रीटमेंट, डिजिटल हेल्थ आईडी, फैमली प्लानिंग, पीडियाट्रिक्स, ट्यूबरक्लोसिस, गायनोकॉलोजी, पोलियो/डीपीटी वेक्सीन, डेंटल, ईएनटी, ब्लाइंडनेस कंट्रोल, आयुर्वेद, होम्योपैथी, ब्लड टेस्ट आदि अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  महाविद्यालय पाबौ में स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

इस मौके पर खाद्य संरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा भी लोगों को खाद्य पदार्थाे में मिलावट की जांच परख की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

प्रा.स्वा.केन्द्र नन्दगांव में आयोजित शिविर में 373 लोगों का रजिस्ट्रेशन, 373 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, 339 का ट्रीटमेंट, 48 डिजिटल हेल्थ आईडी, 02 आयुष्मान कार्ड, 13 फैमली प्लानिंग कांउसिलिंग, 12 ब्रेस्ट फीडिंग, 05 पोलियो/डीपीटी वैक्सीनेशन, 12 ऑबस्ट्रीक्स, 06 आरटीआई/एसटीडी जांच, 12 पीडियाट्रिक्स, 04 ट्यूबरक्लोसिस, 12 गायनोकॉलोजी, 02 अस्थमा, 09 डेंटल, 15 ईएनटी, 89 ब्लाइंडनेस कंट्रोल, 15 स्कीन ड्रमाटोलॉजी, 20 उच्च रक्तचाप/मधुमेह, 15 गर्भनिरोधक वितरित, 45 आयुर्वेद, 45 यूनानी, 74 होम्योपैथी, 10 योगा/ तम्बाकू एवं 51 लोगो द्वारा ब्लड टेस्ट आदि सुविधाओं का लाभ लिया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  अपणि सरकार‘‘ एवम् ‘‘उन्नति पोर्टल‘‘ का शुभारम्भ 17 नवम्बर को
🚀 यह भी पढ़ें :  आजादी का अमृत महोत्सव: वीसी स्मारक पर लहराया स्थाई राष्ट्रीय ध्वज, चम्बा की शान बढ़ा रहा अब तिरंगा

वहीं 142 लोगों को दवा दी गयी। इसी प्रकार दिनांक 25 अप्रैल, 2022 को विकासखण्ड नरेंद्रनगर के नगर पालिका भवन नरेंद्रनगर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जायेगा। स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहंुचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने हेतु लाभार्थी अपने साथ आधार कार्ड एवं राशन कार्ड अवश्य लाएं।