महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में “राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस” के अवसर पर विद्यार्थियों को दी एल्बेंडाजाल दवा
Rudrprayag News: महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मंगलवार को “राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस” के अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को एल्बेंडाजाल दवाई दी गई।
अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में इस अवसर पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जिला समन्वयक श्री मुकेश बगवाड़ी द्वारा छात्र-छात्राओं को नि-क्षय योजना से अवगत कराया गया।
🚀 यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में किया ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राजेश कुमार और एनएसएस अधिकारी डॉ० तनुजा मौर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवी तथा अन्य छात्राएं उपस्थित रहें।