नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के दाबडा में बांटे गए कृषि यंत्र, महिला समूह हुए लाभान्वित

126
नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के दाबडा में बांटे गए कृषि यंत्र, महिला समूह हुए लाभान्वित
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के दाबडा पोखरी क्वीली में सुबोध उनियाल की उपस्थिति में काश्तकारों को मंडी समिति नरेन्द्रनगर के अध्यक्ष बीर सिंह रावत ने कृषि यंत्र वितरित किए।

सरहद का साक्षी, D.P.Uniyal@ गजा

क्वीली पट्टी के दाबडा में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कृषि यंत्र वितरण में काश्तकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों को हर सम्भव मदद कर रही है। आटा चक्की और धान कुटाई चक्की से भी आमदनी बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने पाली हाउस निर्माण से सब्जी उत्पादन में वृद्धि के भी फायदे बताए। बैठक में उपस्थित जिला कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट को भी कहा कि किसानों की समस्या का समाधान तुरंत करें।

मंडी समिति के अध्यक्ष बीर सिंह रावत ने महिला समूह तथा अन्य लोगों को कृषि यंत्र वितरित किए। गैंती, बेलचा, कुदाल, स्प्रे मशीन, ट्रैक्टर, आटा चक्की, धान कुटाई चक्की, फावड़ा, अन्य सामान देते हुए उदाहरण दिया कि पाली हाउस निर्माण से सब्जी उत्पादन होगा जो अपनी जरुरतों के अलावा विक्री कर आय में वृद्धि होगी।

इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती, तहसीलदार गजा श्रीमती रेनू सैनी, प्रधान दाबडा राम लाल गैरोला, प्रमोद गैरोला, जोत सिंह असवाल, श्रीमति भारती सजवाण, श्रीमति ममता सजवाण, शिव प्रसाद विजल्वाण, प्रदीप विजल्वाण, जगदम्बा प्रसाद, दिनेश मदवाण, मसता मुयाल, बलवीर सिंह, कुंवर सिंह रावत, सहित सैकड़ों काश्तकार उपस्थित रहे।