अगस्त्यमुनि महाविद्यालय NSS Camp: स्वयंसेवियों ने किया झाड़ी उन्मूलन कार्य समेत योग क्रियाओं का अभ्यास

234
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर (दिन-रात)* के तृतीय दिवस के अवसर का शुभारंभ सुबह की प्रार्थना एवं व्यायाम के साथ हुआ।

[su_highlight background=”#870e23″ color=”#f6f6f5″]सरहद का साक्षी, अगस्त्यमुनि[/su_highlight]

प्रातः जल्दी उठकर व्यायाम करने से स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है, इसलिए स्वयंसेवियों द्वारा योग की क्रियाओं का अभ्यास भी किया गया।

इसके पश्चात स्वयंसेवी स्वच्छता अभियान हेतु गंगानगर रवाना हो गए। वहां उन्होंने कार्यक्रम अधिकारियों के साथ साथ स्थानीय सभासद मंजू रमोला के निर्देशन में अगस्त्य पब्लिक स्कूल गंगानगर से लेकर एल.एंड.टी. की ओर जाने वाले मार्ग में झाड़ी उन्मूलन कार्य किया तथा स्वच्छता कार्य भी किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० निधि छाबड़ा, कार्यक्रम अधिकारी,डॉ० जितेंद्र सिंह डॉ अंजना फरसवान सहित श्रीमती विनीता रौतेला, श्री ताहिर अहमद, श्री संदीप सिंह राणा एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

अपराहन के बौद्धिक सत्र में डॉ० आबिदा ने राष्ट्र निर्माण में स्वयंसेवकों की भूमिका विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
उन्होंने बताया कि अखंड भारत के निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना किस प्रकार सहायक है। अंत में स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई और शिविर के अंतर्गत विगत तीन दिवस के अपने अनुभव साझा किए गए।