अग्निपथ: चार साल पूरा होने के बाद इंटरमीडिएट का सर्टिफिकेट मिलेगा हाईस्कूल पास अग्निवीरों को: राजनाथ सिंह

135
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि अग्निवीर हाईस्कूल पास होने के बाद सैनिक बनते हैं तो चार साल पूरा होने के बाद इंटरमीडिएट का सर्टिफिकेट उनको दिया जाएगा और यदि इंटरमीडिएट करने के बाद सेना में भर्ती हुए हैं तो उनको कोई न कोई Diploma Certificate दिया जाएगा। इसके अलावा 100% लोगों में से 25% लोगों को बाद में regular army में induct कर लिया जाएगा।

लोगों का कहना है कि अग्निवीरों के लिए भविष्य में रोजगार की गारंटी क्या होगी। Home Ministry, दूसरी Private Industries और बहुत सारे लोगों ने भी कई घोषणा की है और हमारी सरकार भी कई ऐसी योजनाएं बना रही है ताकि हमारे अग्निवीर चार वर्ष सेवा करने के बाद यदि उनकी सेना में regular सैनिक के रूप में नियुक्ति नही हो पाती और वह कहीं न कहीं रोजगार करना चाहते हैं तो उनको रोजगार का अवसर भी मुहैया हो जाए।