चुनाव बाद झटका, बढे़ पेट्रोल डीजल के साथ रसोई गैस के दाम

    53
    पेट्रोल डीजल के साथ रसोई गैस
    यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

    विधानसभा चुनाव के बाद उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में आज 22 मार्च की सुबह आम लोगों के लिए झटका देने वाली रही है। सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी के बाद रसोई गैस की कीमतों में भी 50 रुपये की वृद्धि कर दी गई है।

    [su_highlight background=”#870e23″ color=”#f6f6f5″]सरहद का साक्षी, देहरादून[/su_highlight]

    अब 14.2 किलो सिलेंडर के लिए दिल्ली में 949.50 रुपये भुगतान करने होंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार 6 अक्तूबर को बढ़ोरती की गई थी।
    देश में पेट्रोल डीजल के दाम चार माह बाद बढ़ गए हैं। आज मंगलवार की सुबह से डीजल के दामों में 76 से 86 पैसे की बढोतरी हुई है। तो वहीं पेट्रोल के दामों में 76 से 84 पैसों की बढ़ोतरी हुई है। राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये तथा एक लीटर डीजल 87.47 रुपये में मिलेगा।