DM/SSP द्वारा ब्रीफ किए जाने के उपरांत सखी बूथों सहित शेष बची 488 पार्टियां आज हुई रवाना

45
DM/SSP द्वारा ब्रीफ किए जाने के उपरांत सखी बूथों सहित शेष बची 488 पार्टियां आज हुई रवाना
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

विधानसभा चुनाव मतदान को लेकर जनपद टिहरी गढ़वाल की 951 पार्टियों में से दूरस्थ/दुर्गम क्षेत्रों की 463 पार्टियों द्वारा बीते दिवस प्रस्थान किया गया था। सखी बूथों सहित शेष बची 488 पार्टियों को आज दिनांक 13.02.2022 को जिलाधिकारी टिहरी श्रीमती ईवा आशीष श्रीवास्तव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा सुरक्षित/शांतिपूर्वक तथा निष्पक्ष मतदान को लेकर चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश देकर विस्तृत रूप से ब्रीफ करते हुए खेल मैदान बौराड़ी से रवाना किया गया।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी [/su_highlight]

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महिला मतदाताओं को शत -प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने और महिलाओं में आत्मबल के विकास के उद्देश्य से महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए चुनावी राज्यों को अपने राज्यों की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक सखी बूथ बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी के तहत उत्तराखंड राज्य की प्रत्येक विधानसभा में सखी बूथों की स्थापना करते हुए जनपद टिहरी गढ़वाल में स्थित 06 विधानसभा क्षेत्रों में 06 सखी बूथ बनाए गए है। इन बूथों पर तैनात किए जाने वाले पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान तथा सुरक्षा कर्मी सहित सभी पदों पर महिलाओं की तैनाती की गई है।

DM/SSP द्वारा ब्रीफ किए जाने के उपरांत सखी बूथों सहित शेष बची 488 पार्टियां आज हुई रवाना

विधानसभा क्षेत्र नई टिहरी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नई टिहरी, विधानसभा देवप्रयाग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, देवप्रयाग, विधानसभा क्षेत्र घनसाली में राजकीय इंटर कॉलेज बहेड़ा, विधानसभा क्षेत्र नरेंद्रनगर में स्वर्गीय ठाकुर किशोर सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर, विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर में राजकीय इंटर कॉलेज , लंबगांव तथा विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थत्यूड़ को सखी बूथ बनाए गए हैं।