महाविद्यालय मजरा महादेव, पौड़ी में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

247
महाविद्यालय मजरा महादेव, पौड़ी में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

महाविद्यालय मजरा महादेव, पौड़ी में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

विक्रम सिंह रावत @पौड़ी: राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव, पौड़ी (गढ़वाल) में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर के.सी. दुदपुड़ी ने कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण के लिए https://uk admission.samarth.ac.in या महाविद्यालय की वेबसाइट gdcmajramahadev.in पर उपलब्ध उपरोक्त लिंक पर इच्छुक छात्र-छात्राएं 24 जून, 2023 अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

प्रवेश के लिए हाई स्कूल प्रमाण-पत्र और अंक प्रमाण-पत्र, इंटरमीडिएट अंक प्रमाण-पत्र , जाति प्रमाण-पत्र, आईडी प्रूफ, स्थायी निवास प्रमाण-पत्र, अंतिम विद्यालय की टीसी व चरित्र प्रमाण-पत्र दिए गए लिंक पर अपलोड करने होंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय में हिंदी, अंग्रेज़ी, राजनीति शास्त्र, इतिहास, संस्कृत, समाजशास्त्र, सैन्य विज्ञान, भूगोल और अर्थशास्त्र विषय संचालित हो रहे हैं, जिनमें प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

प्रवेश से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए महाविद्यालय के निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:
प्रोफ़ेसर सुरेश चंद्रा- 78306 27112
डॉ. दीपक कुमार- 8979454137
श्री उदयराम- 9058155108

Comment