स्वच्छता सप्ताह आयोजन हेतु गजा में गतिविधियों का संचालन शुरू

65
स्वच्छता सप्ताह आयोजन हेतु गजा में गतिविधियों का संचालन शुरू
play icon Listen to this article

स्वच्छता सप्ताह आयोजन हेतु गजा में गतिविधियों का संचालन शुरू

गजा: नगर पंचायत गजा में स्वच्छता सप्ताह आयोजन के लिए गतिविधियों का संचालन शुरू हो गया है। नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में शासन के दिशानिर्देशों के अनुसार 12 जून से 18 जून तक आयोजित स्वच्छता सप्ताह आयोजन हेतु तिथिवार कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती तथा अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि प्रमुख सचिव उत्तराखंड सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार स्वच्छता सप्ताह मनाये जाने हेतु वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया है इसके तहत नगर पंचायत के विभिन्न स्थानों में बैनर लगाकर जनता को जागरूक किया गया साथ ही कूड़ा वाहन से भी प्रचारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि सभी नगरवासियों का दायित्व है कि अपने शहर को साफ सुथरा रखें। गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा सोर्स पर ही पृथक्कीकृत करने हेतु तथा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए भी जागरूक अभियान चलाया जाएगा इसके साथ ही व्यापार सभा गजा के पदाधिकारियों के साथ व प्रधानमंत्री स्वनिधि के लाभार्थियों के साथ आगामी 14जून को बैठक आयोजित की जायेगी। कहा कि 17जून को प्रभात फेरी निकाली जाएगी।

इस अवसर पर स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दिनेश प्रसाद उनियाल ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने एवं गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा सोर्स पर ही अलग अलग करके कूड़ा वाहन के नीले रंग तथा हरे रंग केविन में डालने के लिए जनजागरुकता अभियान पूर्व में भी चलाया गया था और कल से पुनः चलाये जाने हेतु कार्यक्रम तैयार किया गया है।

कार्यक्रम की जानकारी नगर पंचायत गजा के कर्मचारियों एवं पर्यावरण मित्रों के साथ साझा की गई है जिसमें अजय सिंह गजे सिंह लखन पाल सिंह महेश सिंह रौनक सिंह बलबीर सिंह सहित पर्यावरण मित्र शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here