Accident: पसरखेत गजा के पास स्कूटी के खाई में गिरने से 1 की मौत, 1 घायल

654
Accident: पसरखेत गजा के पास स्कूटी के खाई में गिरने से 1 की मौत, 1 घायल
play icon Listen to this article

तहसील गजा क्षेत्र में गजा-तमियार पसरखेत मोटर मार्ग पर पसरखेत के समीप एक स्कूटी सड़क से नीचे खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। स्कूटी में 2 व्यक्ति सवार थे।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, गजा[/su_highlight]

 

गजा से तिमली की ओर जा रही स्कूटी पसरखेत के निकट अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। तहसीलदार गजा ने बताया कि हादसे में अनिल भंडारी पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम तिमली तहसील पावकीदेवी की मौके पर मौत हो गई। वहीं जगदीश भंडारी पुत्र बेताल सिंह निवासी ग्राम तिमली तहसील पावकीदेवी घायल हो गए।