विकास खण्ड स्तर चयन ट्रायल्स में तीसरे दिन कुल 239 खिलाड़ियों द्वारा किया गया प्रतिभाग

106
विकास खण्ड स्तर चयन ट्रायल्स में तीसरे दिन कुल 239 खिलाड़ियों द्वारा किया गया प्रतिभाग
play icon Listen to this article

विकास खण्ड स्तर चयन ट्रायल्स में तीसरे दिन कुल 239 खिलाड़ियों द्वारा किया गया प्रतिभाग

Tehri News: मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना के अन्तर्गत शुक्रवार को जनपद के विकास खण्ड स्तरों में चयन ट्रायल्स का आयोजन किया गया है, जिसमें तीसरे दिन 113 बालक तथा 126 बालिकाओं अर्थात कुल 239 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।

जिला कीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि प्रत्येक विकास खण्डों मंे प्रत्येक आयु वर्ग में 03-03 बालक-बालिका (18 बालक एवं 18 बालिकाओं) सहित कुल 324 चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग करंेगें। बताया कि दिनांक 29 से 30 जुलाई 2023 तक जनपद के समस्त नगरपालिकाओं यथा नरेन्द्रनगर, मुनिकीरेती, चम्बा, नई टिहरी व देवप्रयाग में चयन ट्रायल्स आयोजित किये जाने हैं।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत 08 से 14 वर्ष तक (08 से 09 वर्ष, 09 से 10 वर्ष, 10 से 11 वर्ष, 11 से 12 वर्ष, 12 से 13 वर्ष एवं 13 से 14 वर्ष) आयु के प्रत्येक आयु वर्ग में 25 बालक एवं 25 बालिका खिलाड़ी (150 बालक एवं 150 बालिकाओं कुल 300 उदीयमान खिलाड़ियों) को रू. 1500/-प्रतिमाह प्रति सदस्य की दर से छात्रवृत्ति के रूप में दिये जाने हैं।

चयन ट्रायल्स आयोजन जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशनों में शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, शहरी विकास विभाग एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वयक से किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here