17 से 22 दिसंबर तक राजकीय महाविद्यालय पाबौ में नमामि गंगे के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला होगी आयोजित

78
17 से 22 दिसंबर तक राजकीय महाविद्यालय पाबौ में नमामि गंगे के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला होगी आयोजित
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

राजकीय महाविद्यालय पाबौ में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय एवं संस्कृति मंत्रालय के तत्वाधान में क्रियान्वित ‘नमामि गंगे नदी उत्सव समारोह’ के अंतर्गत दिनांक 17 दिसंबर 2021 से 22 दिसंबर 2021 तक विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी @विक्रम सिंह रावत, पौड़ी [/su_highlight]

इस हेतु महाविद्यालय में प्रारंभिक तैयारियां की जा रही है, क्योंकि यह वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, इस दृष्टि से यह कार्यक्रम छात्र छात्राओं के लिए विशेष रुप से महत्वपूर्ण है। नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनकी प्रारंभिक तैयारियां इन दिनों गतिमान है| इन कार्यक्रमों में पेंटिंग प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रोग्राम, वृक्षारोपण, मतदाता हस्ताक्षर अभियान एवं गंगा स्वच्छता जागरूकता रैली जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा।

17 से 22 दिसंबर तक राजकीय महाविद्यालय पाबौ में नमामि गंगे के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला होगी आयोजित

इन कार्यक्रमों में महाविद्यालय क्षेत्र के आसपास स्थित विभिन्न इंटर कॉलेज जैसे अटल आदर्श उत्कृष्ट इंटर कॉलेज पाबौ, राजकीय इंटर कॉलेज चौपड़ियूं, राजकीय इंटर कॉलेज बिडोली, राजकीय इंटर कॉलेज चिपलघाट, बालिका कन्या इंटर कॉलेज पाबौ, राजकीय इंटर कॉलेज जगतेश्वर, राजकीय इंटर कॉलेज चंपेश्वर इत्यादि के छात्र छात्राएं भी सहभागी रूप से प्रतिभाग करने जा रहे हैं।