बेटी की शादी में शराब नहीं संस्कार की बात करके समाज को दी नई सीख

50
बेटी की शादी में शराब नहीं संस्कार की बात करके समाज को दी नई सीख
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, चम्बा:[/su_highlight] विकासखंड चम्बा में बमुंड पट्टी के सिलोगी गांव निवासी दिलबीर सिंह रावत ने अपनी बेटी स्वाति की शादी में शादी के कार्ड पर ही समाज के लिए संदेश दिया “शराब नहीं पिलायेंगे स्वस्थ समाज बनायेंगे “

शादी में शराब की काकटेल पार्टी नहीं करने पर कार्ड के बाहर ही प्रिंट कराया कि शराब की व्यवस्था नहीं है। दिलबीर सिंह रावत सिलोगी गांव निवासी की इस पहल पर उन्हें मैत्री स्वयं सेवी संस्था ऋषिकेश, प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल, राडस संस्था रानीचौरी, सहित अनेक समाजसेवियों ने बधाई दी है तथा कहा कि शादी समारोह में शराब पीने पिलाने से अनेक प्रकार की घटनाएं हो जाती हैं। मैती स्वयं सेवी संस्था ऋषिकेश की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम जोशी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि दिलबीर सिंह रावत ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को साकार करते हुए शिक्षित बेटी को नशामुक्त शादी की प्रेरणा दी है।

बेटी की शादी में शराब नहीं संस्कार की बात करके समाज को दी नई सीख

उन्होंने नव दम्पत्ति को शुभकामनाएं देते हुए उनके माता पिता को सम्मानित किया है। प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने मैत्री संस्था का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया। दिनेश प्रसाद उनियाल ने इस अवसर पर कहा कि शादियों व अन्य समारोहों में शराब का प्रचलन बढ़ गया है। लाखों रुपए खर्च किए जा रहें हैं। हमारी युवा पीढ़ी भी नशे की गिरफ्त में आ रही है जो कि चिंता का विषय है । शराब पिलाने को हम अपने स्तर को अपनी शान समझ रहे हैं।

“सरहद का साक्षी’

में आप अपने लेख, अपने आस-पड़ोस की प्रकाशन योग्य ख़बरें विज्ञापन आदि प्रकाशन सामग्री हमें WhatsApp No.- 9456334277 अथवा Guest Post मेनू में स्वयं शेयर कर सकते है, Quality Check के बाद उसे आपके नाम से प्रकाशित किया जाएगा।

Guest Post Link: >>> https://sarhadkasakshi.com/guest-post

फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://www.facebook.com/sarhadkasaksh

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें: https://chat.whatsapp.com/K1Vy3Ff3dSY8kZ9Nc4jyWP

Telegram Channel: https://t.me/sarhadsakshi

Youtube Channel: https://www.youtube.com/channel/UCzidcE-s0M9HUgD8iAKi_Lg

Twitter: https://twitter.com/SarhadKaSakshi

उन्होंने दिलबीर सिंह रावत व उनकी पत्नी श्रीमति आशा रावत को सम्मानित करते हुए कहा कि वह समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं । इस अवसर पर शशिभूषण भट्ट, रघुभाई जरधारी, सुभाष सकलानी, बचन सिंह रावत, श्रीमति गुड्डी देवी रावत, श्रीमति विजोरा देवी, राजेन्द्र सिंह, सोबन सिंह, कमल सिंह, विनोद सिंह, मनजीत सिंह, दिपेंद्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, कुलवेनदर सिंह, शैलेन्द्र सिंह पारिवारिक लोग उपस्थित रहे। सिलोगी गांव के प्रधान सहित ग्रामीणों ने भी काकटेल पार्टी नहीं करने का स्वागत किया है। विक्रम सिंह रावत अध्यक्ष सिविल सोसायटी मखलोगी ने भी बधाई संदेश भेजा है।